सतरंज की दुनिया में भारत का परचम/World Chess Championship 2024

by Priya Negi

25 नवंबर से सिंगापुर में World chess championship 2024 होने जा रही है।
पहली बार देखा जा रहा है कि मुकाबला दो Asian खिलाड़ियों के बीच हो रहा है
मुकाबलों में जितने वाले को World champion का ख़ताब मिलेगा
यहां मुकाबला वर्तमान में चल रहे चीन के विश्वा चैंपियन Ding Leren या भारत के 17 साल के सबसे युवा खिलाड़ी Gukesh Dommaraju के बीच होने वाला है , इस मुकेबल में 14 क्लासिकल खेले जाएंगे। 7.5 अंक हासिल करने के बाद ही खिलाड़ी विजेता बनेगा
गुकेश अगर यहां मुकाबला जीत ते है तो वाह विश्व चैंपियन बन जाएंगे या ऐसा करने वाले वो दूसरे भारतीय खेलेंगे।

गुकेश का पूरा नाम Gukesh Dommaraju है। वो चेन्नई के रहने वाले हैं या सिर्फ 18 साल के हैं या 18 साल की उम्र में ही भारतीय सतरंज के Grandmaster कहलाते हैं
यहां चैंपियनशिप 3 सप्ताह तक चलने वाली है। जिसमें 14 दिन मुकाबल रहेगा या 4 दिन आराम रहेगा। Tie Breaker बी राखे गए हैं अगर 14 गेम के बाद खिलाड़ियों के अंक बराबर रहेंगे तो विजेता ताई खरीदने के लिए ताईब्रेकर रख जाएगा

आपको बता दें कि World chess Championship मेई Ding Leren बी शतरंज के ग्रैंडमास्टर कहलते हैं या वाहा 3 बार वर्ल्ड चैंपियन बी रह चुके हैं।
17 अगस्त से 18 नवंबर तक वहा Undefeted रहे

Leave a Comment