ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनी की मृत्यु?
ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनी बीमार चल रहे हैं।
खबर तो ये भी आ रही है कि उनका निधन हो गया है। पर ये तो समय ही बताएगा कि इस बात में कितनी सच्चाई है।
दअरसल सुप्रीम लीडर अली जो कि 85 साल के हैं वो बहुत लंबे समय से बीमार चल रहे हैं
खबर ये भी है कि उनके बेटे मोजतबा खामेनी ईरान के अगले सर्वोच्च नेता बनेंगे। ईरान की विशेषज्ञों की सभा ने उन्हें ही चुना है। ये चीज एक माहीने से गोपनिये राखी गई है ये विशेषज्ञ हैं ये 86 मोलवियो का समुह है