Cyclone Fengal एक तरह का तूफ़ान है जो भारत के करीब आ रहा है, इसकी वजह से भारत के दक्षिण चैत्र जैसे की केरल, तमिल नाड में तेज़ से बहुत तेज़ वर्षा होने का अनुमान लगाया जा रहा है
Cyclone Fengal पिछले कई दिनों से Bay of Bengal में बन रहा है, इस तूफ़ान की वजह से उस पुरे इलाके में काले बदल छाए हुए है और तेज़ बारिश हो रही है
क्या है Fengal Cyclone ?
यह एक तरह का ट्रॉपिकल Cyclone है जो की भारत के राज्य जैसे Andra Pradesh, Tamil Nadu, Orissa, West Bengal और Kerala को प्रभावित करता है
ज्यादातर ये देखा गया है की इस तरह के तूफ़ान बंगाल की कड़ी में ही पनपते है
उत्तर भारत में भी गिरेगा तापमान?
घने बदल बनने की वजह से इसका प्रभाव उत्तर भारत में भी देखा जा सकता है. उत्तर भारत में कड़ाके की ठण्ड दस्तक दे सकती है